हर गुजरते दिन के साथ 'बिग बॉस 10' रोमांचक होते जा रहा है. नॉमिनेशन के बाद घर का माहौल और भी खराब हो गया है. बिग बॉस ने इस खेल में और रोमांच पैदा करने के लिए कंटेस्टेंट्स को लग्जरी बजट टास्क दे दिया है.
इस टास्क का नाम है 'राजा और रंक'. सिलेब्स इसमें रंक हैं और इंडियावाले राजा. स्वामी ओम को राजा बनाया जाएगा, मनवीर राजकुमार होंगे, नितिभा राजकुमार की पत्नी होंगी और लोकेश राजा की बेटी. नवीन राजा के दामाद के रूप में दिखेंगे वहीं मनु मामा बनेंगे. क्यों है ना ये टास्क दिलचस्प.
Bigg Boss 10: प्रियंका जग्गा के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने किया उनके बारे में चौंकाने वाला खुलासा
सिलेब्स की तरफ से गौरव चोपड़ा को राजा के सलाहकार की भूमिका निभानी होगी. वहीं लोपामुद्रा और करण मेहरा कुक बनेंगे, रोहन को मनोरंजन करने का रोल दिया गया है. बानी बॉडीगार्ड बनेंगी और राहुल, मोनालिसा सेवक का किरदार निभाएंगे.
सिलेब्स की तरफ से गौरव चोपड़ा को राजा के सलाहकार की भूमिका निभानी होगी. वहीं लोपामुद्रा और करण मेहरा कुक बनेंगे, रोहन को मनोरंजन करने का रोल दिया गया है. बानी बॉडीगार्ड बनेंगी और राहुल, मोनालिसा सेवक का किरदार निभाएंगे.
सिर्फ इतना ही नहीं सिलेब्रिटी टीम को 11 सीक्रेट टास्क भी दिए जाएगे, जो उन्हें राजा से छुप कर करना होगा.
लगता है बिग बॉस में एंटरटेंमेंट का हेवी डोज मिलने वाला है.
No comments:
Post a Comment