Saturday, 26 November 2016

अक्षय कुमार ने शहीद सैनिक नरपतसिंह के परिवार को 9 लाख रुपये की मदद दी


असम में उल्फा उग्रवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए जैसलमेर के नरपतसिंह राठौड़ के परिवार की मदद के लिए अभिनेता अक्षय कुमार आगे आए. अक्षय ने शहीद के परिवार के लिए 9 लाख की आर्थिक मदद भेजी है.

अक्षय ने ना केवल आर्थिक मदद की, बल्कि शहीद की पत्नी से फोन पर बात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया. बॉलीवुड अभिनेता ने उनसे कहा कि वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ है. फोन पर अक्षय ने कहा कि आप चिंता ना करें, आपके परिवार का सपूत देश के लिए कुर्बान हुआ है, उसकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकेगी, लेकिन मैं हमेशा आपका साथ दूंगा और जब कभी भी आपको मेरे लायक कोई जरूरत हो तो आप निश्चिंत होकर मुझे बता सकते हैं.

अक्षय के इस कदम के बाद नरपतसिंह के परिवार ने तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा किया. शहीद सैनिक के चचेरे भाई राजूसिंह राठौड़ ने बताया कि फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी ओर से शहीद के परिवार को सहायता राशि देकर जो हिम्मत बंधाई है, उससे  परिवार को संबल मिला है.

No comments:

Post a Comment