कर्नाटक में एक कन्नड़ फिल्म के स्टंट सीन की शूटिंग के दौरान हेलीकॉप्टर से छलांग लगाने के बाद जलाशय में डूबे दो कलाकारों को 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आपात सेवा और बचाव कार्यों के विशेषज्ञ ढूंढ नहीं सके हैं. ऐसी आशंका है कि दोनों की मौत हो चुकी है. यह हादसा बेंगलुरु के बाहरी इलाके में स्थित टीजी हाली डैम में हुआ.
यहां कन्नड़ फिल्म 'मास्तीगुड़ी' का क्लाइमेक्स सीन फिल्माया जा रहा था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. इन कलाकारों ने जीवनरक्षक जैकेट नहीं पहनी थी. यही नहीं वे तैरना भी नहीं जानते थे और उन्हें जलाशय से सुरक्षित लाने के लिए जिस मोटरबोट को तैनात किया गया था, वह काम नहीं कर रहा था.
जलाशय का प्रभार देख रहे अधिकारियों ने कहा कि शूटिंग डैम के अनधिकृत हिस्से में की गई और शूटिंग की अनुमति के शर्तों का उल्लंघन किया गया.
No comments:
Post a Comment