Wednesday, 12 October 2016

पीओके और गिलगित-बाल्टिस्‍तान के लोगों ने लंदन में पाकिस्‍तान उच्‍चायोग के सामने किया विरोध-प्रदर्शन

लंदन : पीओके और गिलगित-बाल्टिस्‍तान के लोगों ने लंदन में बुधवार को पाकिस्‍तान हाई कमिशन के सामने विरोध-प्रदर्शन किया। पाक हाई कमिशन के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोग अपने हाथों में बैनर और तख्‍ती थामे हुए थे।
प्रर्शनकारियों ने आतंकी कैंपों और पाक समर्थित सीमा पार आतंकवाद को लेकर पाक उच्‍चायोग के सामने विरोध जताया। लंदन में एक प्रदर्शनकारी महिला ने कहा कि मैं पाकिस्‍तान से अपील करती हूं कि पाक अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) और गिलगित-बाल्टिस्‍तान में लोगों के ऊपर ढाए जा रहे अत्‍याचारों व बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को बंद करे। विशेषकर उस परिस्थिति में जब लोग इन मसलों पर बात करना चाहते हों। गौर हो कि कई देशों में बीते कुछ दिनों में पीओके में पाक सेना की बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन किए गए। बलूचिस्‍तान में पाक सेना की ओर से बरपाए जा रहे जुल्‍म के खिलाफ बलूच लोगों ने जोरशोर से अपनी आवाज आजादी को लेकर बुलंद की है। कुछ दिनों पहले, बलूच राष्ट्रवादी नेताओं और दुनिया भर के बलूच कार्यकर्ताओं ने भारत की ओर से नियंत्रण रेखा पार कर सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत किया और उन्होंने इस तरह के अभियानों को जारी रखने का अनुरोध किया। बलूच रिपब्लिकन पार्टी (बीआरपी) के प्रवक्ता के अनुसार, पाकिस्तान आतंकियों के लिए स्वर्ग है और अब यह कैंसर हो चुका है, अगर इसे रोका नहीं गया तो यह दुनिया को बुरी तरह प्रभावित करता रहेगा। लंदन में चीन दूतावास के बाहर मानवाधिकार की स्थिति और चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे बलूच राष्ट्रवादियों ने बीते दिनों सर्जिकल स्ट्राइक को एक सही कदम करार दिया। लंदन में फ्री बलूचिस्तान मूवमेंट के फैज मोहम्मद बलूच ने कहा था कि पूरी दुनिया जानती है कि उरी हमले के पीछे पाकिस्तान था। शांति को भंग करने वालों के लिए यह स्ट्राइक बहुत महत्वपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment