Wednesday, 26 October 2016

बैंगलोर का पानी टैंकर चालक बना मिस्टर एशिया, देखें तस्वीरें


बैंगलुरू के रहने वाले जी बालाकृष्णा ने फिलीपींस में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में मिस्टर एशिया का खिताब अपने नाम किया है। बलाकृष्णा पेशे से पानी के टैंकर के ड्राइवर हैं। इस शख्स ने तमाम मुसीबतों को पार करते हुए न सिर्फ इस सफलता को हासिल किया है बल्कि देश का नाम भी गर्व से ऊंचा किया है।

No comments:

Post a Comment